गिरडीह, दिसम्बर 10 -- गिरिडीह। पिछले चार दिनों से ठंड का तेवर तल्ख है। हर किसी की ठंड कंपकंपी छुड़ा रही है। दिनभर धूप-छांव होने और शीतलहर चलने से मंगलवार का दिन इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा। लोग ठंड और शीतलहर से बचने के लिए दिन में भी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह में कोहरे के साथ शीतलहर चलने से मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को खासी परेशानी होती रही। शाम होते ही हाड़ कंपानेवाली ठंड से लोग बचते नजर आए। ठंड की वजह से शाम को बाजार में कम भीड़ दिखी। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 09.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चलती रही। हाट-बाजार में पसरा रहा सन्नाटा रोजाना धुंध के साथ सुबह की शुरुआत हो रही है। मंगलवार को साढ़े नौ बजे के बाद धूप निकली। उस पर भी बादल हावी रहा। इधर ...