रांची, सितम्बर 8 -- नामकुम, संवाददाता। शिक्षक दिवस पर गुरु को सम्मानित करने की परंपरा रही है। लेकिन शिक्षक दिवस के मौके पर नामकुम के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय हेसला टोली के विज्ञान शिक्षक अमर कुमार महतो ने अपनी छात्रा को साइकिल देकर सम्मानित किया है। पारा शिक्षक अमर कुमार महतो ने बताया कि विद्यालय की छठवीं कक्षा में सबसे ज्यादा हाजिरी वाले विद्यार्थी को साइकिल देकर सम्मानित करने की घोषणा की थी। इस वर्ष प्रियंका कुमारी को सबसे ज्यादा हाजिरी रहने पर अपने सीमित मानदेय से बीएसए साइकिल देकर सम्मानित किया। उन्होंने पिछले वर्ष भी एक छात्र विशाल लकड़ा को साइकिल देकर सम्मानित किया था। मौके पर प्राचार्य सिप्रियन रुंडा सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...