मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने व्यवसाय के आधार पर देश के शीर्ष दस आईपीपीबी में नाम दर्ज कराया है। मुजफ्फरपुर ने देशभर की सूची में दो स्थान की छलांग लगाई है। मुजफ्फरपुर आईपीपीबी पूरे देश में अब नौवें स्थान से बढ़कर सातवें पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी आईपीपीबी के प्रधान डाकघर स्थित जिला शाखा के प्रबंधक सुशील कुमार ने शुक्रवार को दी। बताया कि प्रदेश स्तर पर मुजफ्फरपुर पिछले साल की तरह तीसरे स्थान पर बना हुआ है। देश स्तरीय रैंकिंग में इसे दो स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, मोतिहारी प्रदेश में पहले और दरभंगा दूसरे स्थान पर है। देश स्तर पर भी ये पहले की तरह क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बने हुए हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मुजफ्फरपुर ने वित्त वर्ष 2024-25 में 25...