पटना, नवम्बर 7 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने आगे लिखा है कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...