अररिया, जून 21 -- फारबिसगंज नहीं सीमांचल क्षेत्र की एक जानी पहचानी हस्ती बोकाई मंडल को कौन नहीं जानता। लेकिन इनके नाम से बने बोकाई मंडल पथ विगत 19 वर्षों से उपेक्षित है। आज तक किसी ने सुधि नहीं ली । मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों की राशि खर्च होती है लेकिन निर्माण नहीं हो पाया। सुभाष चौक से कोठीहाट जाने वाली स्व बोकाई मंडल पथ शहर के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले पथों में शुमार है। मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है । यह पथ गड्ढे में तब्दील है । वाहनों का पलटना और यात्रियों का चोटिल होना रोजमर्रे में शामिल हैं। इस पथ की एहमियत कई मायने में महत्वपूर्ण है । मगर शासन प्रशासन सब की नजरों से ओझल है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि न जाने कितनी बार नेताओं से लेकर अधिकारियों तक का ध्यान आकर्षित कराया गया है और आश्वासन मिला मगर अब तक कुछ हुआ नहीं...