नई दिल्ली, जुलाई 10 -- जून 2025 टाटा मोटर्स के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री पिछले साल की तुलना में 15% गिरकर 37,083 यूनिट्स पर आ गई, जो दिसंबर 2021 के बाद सबसे कम है। इस गिरावट का सबसे बड़ा असर पंच (Punch), सफारी (Safari) और टिगोर (Tigor) जैसी कारों पर देखा गया। टाटा मोटर्स ने मारुति, महिंद्रा और हुंडई के बाद चौथे नंबर पर जगह बनाई, लेकिन उसकी मार्केट शेयर भी घटकर 11.7% रह गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।टाटा मोटर्स जून 2025 बिक्री विश्लेषण (YoY और MoM तुलना)टाटा के लिए राहत बनी ये कारें टाटा के लिए अल्ट्रोज (Altroz) और टियागो (Tiago) राहत की वजह बनीं। स्मार्ट बेस वैरिएंट्स की बदौलत अल्ट्रोज (Altroz) ने 43% MoM ग्रोथ दिखाई है। वहीं, टियागो (Tiago) (पेट्रोल + EV) को 17% YoY ग्रोथ मिली, जो यह दिखात...