मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के संकट को दूर करने के मकसद से लागू की गई ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया के चलते प्रदेशभर में 355 नए डॉक्टरों की नियुक्ति उनकी तरफ से लगाई गई अपनी बोली को कन्फर्म किए जाने के बाद हो गई है। यूपी में डॉक्टरों की सबसे अधिक बोली पांच लाख पर और सबसे कम 70 हजार पर लॉक हुई है। ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली पर बेहोशी वाले डॉक्टर लॉक हुए हैं। औरैया स्थित सौ बेड के एमसीएच में दो एनेस्थेटिक, जिला अस्पताल बस्ती में एक एनेस्थेटिक पांच लाख की बोली कन्फर्म होने से इतने वेतन पर नियुक्त हुए हैं। बदायूं के जिला अस्पताल में फुल टाइम मनोरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति साढ़े चार लाख की बोली पर मुहर लग जाने के बाद हुई है। बस्ती स्थित महर्षि वशिष्ठ स्टेट मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेड...