हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस, संवाददाता। सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल, हाथरस में वार्षिक खेल उत्सव-2025 का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव तथा एथलेटिक कोच तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी अंसार हुसैन ने शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डॉ. जी डी पाटिल ने विचार रखे। विद्यालय की राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रेम शर्माने क्रीड़ा ज्योत प्रज्वलित की। बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशी दीक्षित, प्रबल सिंह, खोखो खिलाड़ी गौरांशी भारद्वाज, गार्गी गौतम,अभय सिंह (फुटबॉल), चेस खिलाड़ी कर्णिका जैन ने क्रीड़ा ज्योत की मशाल लेकर मैदान में दौड़ लगाई। साथ ही सभी प्रतिभागियों ने तालबद्ध मार्च-पास्ट किया। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने विचार रखे। विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आशीष मोहम्मद, निशा शर्मा, संजीव शर्मा तथा दीपक कुमार गुप...