धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोयला बोनस से धनबाद के बाजार में अचानक तेजी है। इसकी वजह यह है कि धनबाद इकलौता जिला है, जहां सबसे ज्यादा कोयला कर्मी हैं। सबसे ज्यादा 286 करोड़ बोनस का भुगतान भी हुआ है। अन्य कोयला कंपनियों का माइनिंग एरिया कई जिलों में है। कुछ कंपनियों का तो खनन क्षेत्र अंतरप्रांतीय है। बीसीसीएल इकलौती कंपनी है, जिसकी 95 प्रतिशत खदानें एक ही जिले धनबाद में हैं। यानी पूरा मैनपावर धनबाद में ही रहता है। इस वजह से धनबाद की अर्थव्यवस्था में बीसीसीएल का महत्वपूर्ण योगदान है। एक स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि धनबाद में खर्च होनेवाले हर एक रुपए में 84 पैसे का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष स्रोत बीसीसीएल है। धनबाद की अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदु बीसीसीएल है। धनबाद में खर्च होनेवाले हर एक रुपए में बीसीसीएल का योगदान 84 पैसे का है...