भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी पर्व और त्योहारों को लेकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर रोशनी, घाटों की सफाई, विसर्जन की तैयारी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त के निर्देश पर 19 बिंदुओं पर बनाए गए मानकों पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली टॉप-3 पूजा समिति को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए विशेष मूल्यांकन समिति बनाने की भी बात कही गई। वहीं सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और दिए गए दिशा निर्देश का सही तरीके से अनुपालन हो रहा है या नहीं इसको लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित नगर निगम के पदाधिकारी सप्तमी और अष्टमी पूजा के दिन पूजा पंडालों का भ्रमण करेंगे। हर हाल में मायागंज मुसहरी और बागबाड़ी में ब...