नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- फिल्म इंडस्ट्री में जब हर कोई परफेक्ट लुक की होड़ में खड़ा है, वहां एक एक्ट्रेस ऐसी है जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ ही सबका दिल जीत रही है। उन्होंने अपने चेहरे पर आईलाइनर, बिंदी और लिपस्टिक के अलावा कभी कुछ नहीं लगाया। उनका मानना है कि मेकअप से कहीं जरूरी व्यक्तित्व और आत्मविश्वास है। क्या आपने उनका नाम पहचाना?एक्ट्रेस का नाम साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने पर्ल मैने को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर कोई मुझसे मेरे मेकअप के बारे में पूछता है, तो मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं होता। मैं एक सामान्य लड़की हूं। मेरे चेहरे पर पिंपल्स हैं। मेरी अपनी इनसिक्यूरिटीज हैं। जब मुझे ऑडियंस ने मेरी पहली फिल्म में एक्सेप्ट किया तब मुझे समझ आया कि किरदार सबसे जरूरी पहलू है। मैं कितनी खूबसूरत हूं या मैंने कैसे कपड़े पहने हैं, इससे क...