धनबाद, सितम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पिछले सात दिनों से चला आ रहा नवरात्र अब अपने अंतिम पड़ाव में है। अगले दो दिनों में घर-घर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। नवरात्र में व्रत करने वाले लोग अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम बेटियां धनबाद में हैं। सबसे कम बेटियों वाले जिले में कन्या पूजन के लिए बेटियां खोजी जा रही हैं। धनबाद में प्रति एक हजार पुरुष पर 908 बेटियां हैं। ऐसे में कन्या पूजन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या कुंवारी कन्याओं को ढूंढ़ना है। जिनके घरों में छोटी कन्या है, उसे चार-पांच घरों से कन्या पूजन के लिए बुलावा है। कन्या पूजन के लिए कई लोगों को ढूंढ़ने से भी बच्चियां नहीं मिल रही हैं। जिन लोगों को छोटी बच्ची नहीं मिल रही है, वह मंदिरों में हो रहे बड़े आयो...