नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो खबर आपके हजारों रुपये बचा सकती है। आज हम आपको एक ऐसे फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं जो 40 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन की। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यही फोन 55 हजार में मिल रहा है। कहां से खरीदने पर आपको यह फोन सस्ते में मिलेगा, चलिए बताते हैं...यहां 15,000 सस्ता मिल रहा फोन Amazon पर Infinix Zero Flip फोन केवल 39,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन इस फोन पर 37,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश भी कर रहा है। इस कीमत में फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट मिल रहा है। वहीं, Flipkart पर यही फोन 54,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट भी फोन पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर की पेश...