नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- देश की सबसे ज्यादा उम्रदराज एक्ट्रेस होने का टाइटल हासिल करने वालीं एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। वह अभी 98 साल की थीं और उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से फिल्मों से दूर रहती थीं। आखिरी बार उन्हें आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था।परिवार के करीबी दोस्त ने की पुष्टि शुक्रवार को, परिवार के एक करीबी दोस्त साजन नारायण ने पीटीआई को बताया, "गुरुवार देर रात मुंबई स्थित अपने घर पर उनका निधन हुआ। फरवरी में वह 99 वर्ष की हो जातीं।" उनकी मृत्यु का कारण अभी तक अज्ञात है और परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।93 साल की उम्र तक नहीं ली थी दवाई दिलचस्प बात ये है कि 93 साल की उम्र तक कामिनी कौशल इतनी स्वस्थ थीं कि उन्हें किसी दवाई का सहारा नहीं लेना पड़ता था। हालांकि उसके बाद उनकी जिंदगी म...