मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तबादले में पटना और मुजफ्फरपुर शिक्षकों की पहली पसंद बनी है। सबसे अधिक शिक्षक यहीं रहना चाह रहे हैं। सूबे में इन दो जिलों में सबसे अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। पटना में 6543 तो मुजफ्फरपुर में 6427 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। तीसरे नंबर पर दरभंगा और चौथे नंबर पर समस्तीपुर शिक्षकों की पसंद है। सबसे कम पसंद वाले जिलों में शिवहर, खगड़िया, मुंगेर हैं, जहां के लिए 200 से 1400 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। सूबे में एक लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। इसमें दरभंगा में 5640 तो समस्तीपुर में 5609 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। प.चंपारण में 5127, पूर्णिया में 3869, पूर्वी चंपारण में 4309 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। वहीं, मधुबनी में 4600, नालंदा में 2598, मधेपुरा में 2289 शिक्ष...