किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीट बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। सबसे अधिक वोट से बहादुरगंज के एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम 28,726 वोट से जीत हासिल की है। उनके बाद कोचाधामन विधानसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी सरवर आलम ने 23,021 वोट से जीत हासिल की है। वहीं किशनगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मो. कमरुल होदा 12,794 वोट से जीत हासिल की है। वहीं सबसे कम वोट से ठाकुरगंज के जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल, 8,822 वोट से जीत हासिल की है। एआईएमआईएम ने दो सीटों पर प्रभावशाली जीत दर्ज की है। जीत का अंतर भी अधिक रहा है। इस अंतर ने साबित किया है कि एआईएमआईएम का प्रभाव बढ़ रहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सर्वाविधक वोट हासिल की है। राजद का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं...