काशीपुर, अगस्त 1 -- जसपुर। मतगणना के बाद आए ग्राम प्रधानों के रिजल्ट में रायपुर के ग्राम प्रधान दिलशाद शाह सबसे अधिक 834 वोट लेकर चुनाव जीते। शाह को 1513 वोट मिले थे। वहीं, बीडीसी में ग्राम संन्यासीवाला की बीडीसी मेंबर सारनदीप कौर को सबसे अधिक 1400 वोट मिले। उन्होंने 900 वोटों से जीत दर्ज की। ग्राम पतरामपुर में ट्रेनर एवं ग्राम प्रधान हरिओम सिंह ने 815 वोटों से जीत हासिल की। ग्राम राजपुर से इल्मा 509 वोट अधिक लेकर चुनाव जीते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...