बेगुसराय, जुलाई 10 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। पूरे बेगूसराय जिला में सबसे अधिक विकास योजनाओं की स्वीकृति चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मिली है। इस विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का लक्ष्य है। इनमें करीब एक दर्जन योजनाओं का शुभारंभ हो चुका है। जबकि शेष अन्य योजनाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह जानकारी स्थानीय विधायक राजबंसी महतो ने खोदावंदपुर में दी। उन्होंने कहा कि चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी पर दो पुल बनाया जाएगा। यह चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के चेरिया व खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बनेगा। उन्होंने बताया कि ख़ासकर महिलाओं व आम लोगों की सुविधा के लिए खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है। यह जल्द ही उपयोग में आएगा। विधायक ने...