मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्राप्त प्रपत्रों की मंगलवार को विधानसभावार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की। जिला सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि एक से 25 अगस्त के बीच कुल 37 हजार 796 मतदाताओं के प्रपत्र प्राप्त हुए। इसमें सबसे अधिक प्रपत्र नए नाम जोड़ने वाले 21 हजार 841 मतदाताओं के हैं। नाम हटाने के लिए छह हजार 55 व सुधार के लिए 10 हजार 900 प्रपत्र जमा कराए गए हैं। मतदाता सूची फॉर्म के साथ 99.28 प्रतिशत मतदाताओं का निर्धारित दस्तावेज अपलोड कर दिया गया है। बचे फॉर्म के साथ दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। चलाया जा रहा है ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम : ईवीएम व वीवीपैट को लेकर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले क...