भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य में हुए विधान सभा चुनाव में कई सीट ऐसी थी जहां जीत का अंतर महज चंद वोट का रहा तो कई सीट ऐसी थी जहां जीत का अंतर हजारों में था। इन्हीं को लेकर चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर, तेलंगना के सोशल मीडिया हैंडल पर बिहार विधान सभा चुनाव के परिणामों को लेकर हर श्रेणी में टॉप 5 में रहने वाली विधान सभा सीटों की जानकारी साझा की है। जारी की गई इस सूची में दावा किया गया है कि भागलपुर जिला के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज करने वाले 243 प्रत्याशियों में टॉप 5 पर हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने 58 हजार 135 वोटों से सबसे नजदीकी वीआईपी प्रत्याशी को पराजित कर सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले चौथे प्रत्याशी बने हैं। बता दें कि पूर्व में इस सीट पर सालो...