मुरादाबाद, जुलाई 11 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या व घटते संसाधन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। इसमें आयशा प्रथम, हफशा द्वितीय और सौम्या सैनी तीसरे स्थान पर रहीं। फाकेहा को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने कहा, बढ़ती आबादी आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। अनेकों देशों में बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में उपलब्ध संसाधन अब कम पड़ने लगे हैं। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. सुनीति लता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...