लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बछरावां एवं कुंदनगंज स्टेशन के मध्य केवल क्रासिंग संख्या 174 पर, कनकहां एवं मल्हौर स्टेशन के मध्य क्रासिंग संख्या 145 और रायबरेली - रूपामऊ के मध्य ब्रिज संख्या 537 पर सबवे निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके कारण इस रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल - पुरी एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 18 मई) को लखनऊ से बछरावां के मध्य में 90 मिनट तक अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। इन वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा- -गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर - हावड़ा एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 17 मई) को परिवर्तित मार्ग लखनऊ जं. - उतरेटिया - सुलतानपुर - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के मार्ग से चलाया जाएगा। इसके चलते बछरावां, र...