छपरा, अप्रैल 22 -- विधायक ने किया कटाव अवरोधक कार्य का शुभारंभ सोनपुर,संवाद सूत्र । सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोला में मंगलवार को 4 करोड़ 48 लाख 15 हजार रुपए की लागत से कटाव अवरोधक कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक ने नारियल फोड़कर किया। विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि कटाव अवरोधक कार्य हो जाने से सबलपुर पश्चिमी पंचायत के लोगों की भूमि व मकान सुरक्षित हो जाएगा। इससे पंचायत के लोगों की जान-माल की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि कटाव अवरोधक कार्य की स्वीकृति के लिए मुझे अथक प्रयास करना पड़ा है । इस कार्य के लिए विधानसभा में प्रश्न किया गया और इस समस्या के प्रति बार बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करता रहा ‌। विधायक ने संवेदक व अभियंताओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया । कार्यक्रम में सचिन कु...