छपरा, सितम्बर 14 -- हाजीपुर सदर अस्पताल से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हुई मौत दीवार से दब कर जख्मी दो लोगों का चल रहा है इलाज सबलपुर में कटाव की चपेट में आने से गिरा था घर का आधा हिस्सा बचे हुए आधा भाग वाले घर की दीवार गिरने से हुई घटना सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर उत्तरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौधरवा टोला के समीप गंगा नदी के कटाव की चपेट में आ कर घर की गिरी दीवार से शनिवार की शाम बुरी तरह से घायल एक और महिला ने दम तोड़ दिया। घायल महिला का हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था । रविवार को उसकी स्थिति गंभीर हो गई । बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतका लगभग 55 वर्षीय शारदा देवी सोनपुर थाने के सबलपुर उत्तरी पंचायत के सबलपुर नेवल टोला निवासी स्व . व...