बांका, फरवरी 2 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर स्थित खेल मैदान में शनिवार को नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार,सबलपुर मुखिया निखिल बहादुर सिंह एवं सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।उद्घाटन मैच कोलाडीह एवं महादेव टीम के बीच खेला।कोलाडीह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए, जबकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महादेव टीम ने यह लक्ष्य 9 ओवरों में ही हासिल कर लिया।महादेव टीम ने सात विकेट से इस मैच को जीत कर इस नॉकआउट टूर्नामेंट के अगले चरण में अपना जगह बना लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महादेव टीम के कृष कुमार को जितेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया।मैच में अं...