खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर में बुधवार को एक बिना लाइसेंस वाले दवा दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी कर औषधि नियंत्रण प्रशासन ने नियम के विरुद्ध बिक्री किए जा रहे 51 प्रकार की दवाईयां जब्त की है। बताया जा रहा है कि सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मोरकाही थाना की पुलिस भी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार सबलपुर के दवा दुकान संचालक एहतेशाम आलम के दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान दवा दुकान का लाइसेंस नहीं था। वहीं नियम के विरुद्ध बेची जा रही 51 प्रकार की दवाईयों को जब्त की गई। कार्रवाई में औषधि निरीक्षक नरेश सिंह, राजाराम मनोहर राय, सरोज कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...