छपरा, सितम्बर 28 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों का जल स्तर घट रहा है । इन नदियों के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। नदियों के जलस्तर में कमी आ जाने के कारण ऊंचे स्थलों पर शरण लिए दर्जनों परिवार माल - मवेशियों के साथ अपने घरों को लौट रहे हैं। उधर सबलपुर उत्तरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौघरवा टोला के समीप शनिवार की देर शाम गंगा नदी की तेज धार से अचानक कटाव शुरू हो गया। देखते ही देखते एक घर का अवशेष गंगा नदी में विलीन हो गया। बार- बार हो रहे भीषण कटाव से आस- पास के बस्ती वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बाढ़ और कटाव की पीड़ा झेल रहे वहां के लोग काफी डरे- सहमें और दहशत में हैं। कटाव पीड़ित कई परिवार अभी भी अपने घर के आवश्यक सामान और माल- मवेशियों के साथ पंचायत भवन और ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए है ।बाढ़ नियंत्र...