छपरा, जुलाई 18 -- दो दर्जन से अधिक परिवार खतरे को देख पलायन की कर रहे तैयारी बस्ती वालों में मचा हड़कंप सोनपुर में गंगा- गंडक नदी उफनाई, बाढ़ की आशंका से सहमे दियारे के लोग विधायक ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया कटाव स्थल का निरीक्षण, कटाव निरोधी कार्य शुरू फोटो- 19 सोनपुर के सबलपुर में गंगा नदी से हो रहा कटाव 20 सोनपुर के सबलपुर गांव में गंगा नदी के किनारे स्थित घर कटाव में ढहा 21 सोनपुर के सबलपुर गांव में घर कटाव में डूबने के कारण नदी किनारे बैठी पीड़ित महिलाएं 33 सबलपुर उतरी पंचायत के महुआ बाग के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण करते विधायक प्रो रामानुज प्रसाद, जल संसाधन विभाग के चेयरमैन व अधीक्षण अभियंता समेत अन्य विभागीय अधिकारी पेज तीन की लीड, पटना भी दिखा लें सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों ...