छपरा, जुलाई 22 -- बाढ़ के पानी में डूब गयी लाखों रुपये की सब्जी की फसल बाढ़ आने की आशंका से सहमें हुए हैं दियारे के लोग गंगा- गंडक नदी का जल स्तर स्थिर, रुका हुआ है सबलपुर उतरी और पश्चिमी पंचायत में कटाव फोटो- 21 सोनपुर सबलपुर दियारा के नीचले इलाके में खेतों में फैला बाढ़ का पानी सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे- धीरे आ रही कमी के बाद भी सबलपुर चारों पंचायतों समेत दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी फैलने से खेतों में लगी लाखों रुपये की मक्का, कुनरी, भिन्डी, नेनुआ, करेला, लौका आदि की फसलें डूब गई है। पशुपालकों के समक्ष मवेशियों के लिए चारे का भी संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में उप प्रमुख रंजीत कुमार राय और सबलपुर उत्तरी पंचायत के सरपंच मनोज राय ने मंगलवार की शाम ...