जमशेदपुर, अगस्त 10 -- पटमदा। पटमदा प्रखंड अंतर्गत जोड़सा सबर टोला में शनिवार को टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से वन रक्षा समिति ने वन महोत्सव सह रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन व विशिष्ट अतिथि पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बुजुर्ग सुखदेव माझी, माधव सिंह और बंक सबर मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और भगवान बिरसा मुंडा, कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर तथा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आईं सबर बहनों ने पटमदा थाना प्रभारी समेत अन्य भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बहनों ने जंगल में मौजूद साल वृक्षों पर भी रक्षा सूत्र बा...