घाटशिला, जून 27 -- गुड़ाबांदा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा गांव के सबर टोला का निरीक्षण कर जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें राशन, आवास, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना, पीने का पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, शौचालय निर्माण, मनरेगा आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को अब तक योजनाओं से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें त्वरित चिन्हित कर लाभान्वित किया जाए। उपायुक्त ने सबर परिवारों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण पर विशेष जोर देते हुए प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स...