जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। जन सेवा संघ ट्रस्ट ने सबर जनजाति परिवारों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। बोड़ाम प्रखंड के हरियाकोचा गांव में धूमधाम से आयोजन हुआ। झंडोत्तोलन सबर टोला के बुजुर्ग दंपती हरिपद सबर और लक्ष्मी सबर ने किया। इस दौरान दौरान एनजीओ की सपना थापा ने दिवंगत मां स्वर्गीय इंदिरा देवी के जन्मदिवस पर केक काटा और सभी के बीच नाश्ता पैकेट बांटे। सबर परिवारों और बच्चों के बीच कपड़े, किताबें, छाता तथा कैरमबोर्ड, लूडो, फुटबॉल, रस्सीकूद जैसे खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में पीएलवी निताई चंद्र गोराई, कृष्ण पद महतो, खगेंद्रनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...