नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के एक पूर्व प्रशासनिक अफसर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पूर्व अफसर एस श्रीकुमार सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में कलाकृतियों पर सोने की परत चढ़ाने में कथित गड़बड़ियों से जुड़े होने का आरोप है। श्रीकुमार 2019 में टीडीबी के प्रशासनिक अफसर के तौर पर काम कर रहे थे। उसी दौरान यह कथित गड़बड़ी हुई थी। कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी मूर्तियों की सोने से ढकी प्लेटों और गर्भगृह के दरवाजों के फ्रेम से 'चोरी' हुए सोने से जुड़े मामलों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...