नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सबरीमाला के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग को लेकर भाजपा बड़े पैमाने पर केरल में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। भाजपा के राज्य महासचिव एमटी रमेश ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रमेश ने आरोप लगाया कि सबरीमाला से हाल में हुई सोने की चोरी के पीछे एक बड़ी साजिश है। दावा किया कि माकपा का राज्य मुख्यालय 'एकेजी सेंटर' इसके केंद्र में है। कहा कि हाईकोर्ट की हाल की टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि श्रीकोविल के दरवाजे में पाया गया सोना और एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट की संदिग्ध संलिप्तता ने स्पष्ट कर दिया है कि मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हो सकता। कहा कि केंद्र से मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप अभियान चलेगा। रमेश ने घटना में सीबीआई जांच की मांग दोहराई और यह भी कहा कि मंदिर का प्...