नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- तिरुवनंतपुरम। सबरीमाला मंदिर के सोने की चोरी मामले में जांच कर रही एसआईटी ने कहा है कि स्मार्ट क्रिएशन्स के पंकज भंडारी और बेल्लारी के जौहरी गोवर्धन रॉडम ने साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसआईटी ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोल्लम स्थित विजिलेंस कोर्ट में 19 दिसंबर को दाखिल रिमांड रिपोर्ट में बताया गया कि पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि भंडारी और रॉडम ने पहले आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ मिलकर सोना चोरी करने की योजना बनाई थी। जांच में पाया गया कि 2019 में इलेक्ट्रोप्लेटिंग के दौरान द्वारपालक मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों की तांबे की प्लेटों से सोना अलग किया गया। आरोपी जानते थे कि यह सोना सबरीमाला मंदिर का है, फिर भी उन्होंने इसे चोरी कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...