नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- केरल हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठन करने का आदेश दिया। साथ ही, निर्देश दिया कि जांच गोपनीय रखी जाए और कोई जानकारी लीक न हो। जांच का नेतृत्व पूर्व पुलिस अधीक्षक एस. ससीधरन करेंगे और इसका निरीक्षण क्राइम ब्रांच प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एच. वेंकटेश की ओर से किया जाएगा। टीम में तीन इंस्पेक्टर शामिल होंगे, जिनमें साइबर विशेषज्ञ भी होंगे। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने तोड़ दिए थे पाक के F16 विमान, अमेरिका ने जाकर सुधारे यह मामला 2019 से शुरू हुआ, जब त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (TDB) ने मंदिर से सोने की परत चढ़े तांबे के पैनल हटाए थे। विवाद तब बढ़ा जब उन्नीकृष्णन पोट्टी ने दावा किया कि 2019 में मंदिर को दान किए गए 2 सोने की परत वाले पैनल स्ट्रॉन्गरूम ...