नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- सबरीमाला मंदिर में कथित सोने की चोरी के मामले ने केरल में राजनीतिक और धार्मिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। इस विवाद के केंद्र में है सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर के द्वारपालक मूर्तियों पर चढ़ाई गई सोने की परत,जिसे लेकर यह खुलासा हुआ है कि इसका वजन चढ़ाई गई परत के मुकाबले काफी कम हो गया है। सोने की चोरी की सतर्कता जांच से शुरु हुआ यह मामला अब कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग को जन्म दे चुका है। इस मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि जिस सोने की चोरी की बात सामने आ रही है, वह 30.3 किलोग्राम सोना विजय माल्या ने ही 1998 में दान दिया था। केरल हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हई हैं कि क्या यह टीम इ...