नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत ने सोमवार को कहा कि मंदिर निकाय सबरीमाला मंदिर के रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में सुप्रीम कोर्ट को समझाने का प्रयास करेगा। प्रशांत ने एक प्रश्न के उत्तर में यहां संवाददाताओं से कहा कि सबरीमाला के रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में सभी जानते हैं। हम सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में समझाने का प्रयास करेंगे। हमें कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड अपनी दलीलें पेश करने से पहले कानूनी सलाह लेगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में सबरीमाला मंदिर में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को 'असंवैधानिक करार देते हुए हटा दिया था। प्रशांत की यह टिप्पणी केरल भाजपा प्रमुख राजीव चंद्रशेखर द्वारा ग्लोबल अयप्पा संगमम के आयोजन के ल...