नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड को झटका देते हुए, केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को उसे सबरीमाला गर्भगृह के सामने द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों पर लगी सोने की परत चढ़ी तांबे की चादरें चेन्नई से वापस लाने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने सबरीमाला विशेष आयुक्त की रिपोर्ट पर विचार करते हुए देवस्वोम बोर्ड की कड़ी आलोचना की। आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सोने की चादरें अदालत की अनुमति के बिना हटा दी गई थीं। हाईकोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति उन्हें हटाना अनुचित है। टीडीबी पेरयार टाइगर रिजर्व के भीतर स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंधन करता है। हाईकोर्ट ने बोर्ड को शुक्रवार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सबरीमाला के विशेष आयुक्त ने कहा कि सामान्यत: हाईकोर्ट से अनुमति लेने के बाद मंदिर परिसर के अंदर ही सोने के आभ...