जमशेदपुर, जुलाई 9 -- भारत सेवाश्रम संघ संचालित पोटका स्थित सबरनगर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला गरमा गया है। आरोप स्कूल की तीन शिक्षिकाओं पर है। इस मामले की शिकायत उपायुक्त कार्यालय में करते हुए आरोपी शिक्षिकाओं को हटाने की मांग की गई। मांग करने वालों में विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि एवं अभिभावक शामिल थे। उन्होंने कहा कि स्कूल की तीन शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं को बिना किसी कारण प्रताड़ित किया जाता है। अब हालात ऐसे हो गये हैं कि तमाम छात्राएं वहां शिक्षा ग्रहण नहीं करना चाहती हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार समझाने के बाद भी तीनों शिक्षिकाएं हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। ऐसे में उपायुक्त से उन्होंने आग्रह किया कि तीनों शिक्षिकाओं को वहां से हटाया जाए, ताकि छात्राओं की शिक्षा निरंतर आगे चल सके। दूसरी ओर,...