बदायूं, जुलाई 27 -- इस्लामगनर, संवाददाता। सबमसेर्बिल से पानी भरते समय करंट की चपेट में आकर दिव्यांग की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नगला बारा गांव की है। यहां के रहने वाले 40 वर्षीय दिव्यांग हुकुम सिंह पुत्र नाथू सिंह शुक्रवार को नल पर लगे सबमसेर्बिल से पानी भरने गए थे। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े। जब तक परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हुकुम सिंह की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हुकुम सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम म...