दरभंगा, जुलाई 15 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा नगर पंचायत में नुरानी जामा मस्जिद के पास सोमवार को सबमर्सेबल गाड़ने के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में उलझ गए। इस बीच मस्जिद पर की गयी रोड़ेबाजी से स्थिति बिगड़ गई। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने किसी तरह इस मामले को शांत कराया। बताया गया है कि कमेटी के अध्यक्ष अब्दुस सुभान खान ने कमेटी के फैसले, नमाजियों व आसपास के लोगों के पेयजल संकट की समस्या को दूर करने को लेकर नूरानी जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर सबमर्सेबल लगाने की शुरुआत की। इस बीच दो दर्जन उपद्रवियों ने लाठी-डंडे, तलवार, भाला, गड़ांसा आदि लेकर उपद्रव मचाने लगे। हो-हंगामा सुनकर मस्जिद के सचिव सरफे आलम सहित अन्य लोग मस्जिद के बाहर आ गए। हो-हल्ला करने का कारण पूछते ही मारपीट शुरू हो गयी। सचिव सरफे आलम ने बताया कि हम लोग जान बचाने के...