बिजनौर, अक्टूबर 7 -- चांदपुर। फादरसन पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम ने नेहरू स्टेडियम बिजनौर में हाल ही में आयोजित 12वीं जिला रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्केटिंग टीम ने पदक जीते। इस चैंपियनशिप में अदम्य मित्तल ने 200 मीटर और 500 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते। अविराज मित्तल ने 200 मीटर में रजत पदक और 500 मीटर में स्वर्ण पदक जीते हैं। विराज ने 500 मीटर में रजत पदक और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने बताया की छात्रों की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर यह पदक जीते हैं। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में कोच प्रिया सिंह और आदित्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके मार्गदर्शन में छात्र...