जहानाबाद, मार्च 4 -- शहर के काको रोड में संचालित दुकान में पुलिस ने की छापेमारी ब्रांडेड कंपनियां के रैपर लगाकर नकली सामान बेचने का है आरोप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को शहर के काको रोड स्थित नवदुर्गा नामक एक दुकान में छापेमारी की। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचे जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। छापेमारी के क्रम में उक्त दुकान से 19 सबमर्सिबल मोटर, तीन पंखे, पानी की तीन टंकियां व अन्य सामान जप्त किए गए। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। खबर के अनुसार जहानाबाद शहर में फर्जीवाड़ा कर मोटर पंप व इलेक्ट्रिक के नकली सामानों को ब्रांडेड सामान बता बिक्री किए जाने की सूचना एक कंपनी को दी गई थी। कंपनी के अधिकारी और कर्मी ग्राहक बनकर आए और काको रोड स्थित नवदुर्गा दुकान में स...