झांसी, जून 19 -- चकेरी। सनिगवां में प्लॉट में सबमर्सिबल पंप लगने की खुशी में एक शख्स ने अपने साथियों के साथ शराब पी, फिर सड़क पर खड़े होकर दो से तीन राउंड हवा में फायर झोंक दिए। वहीं, आरोपित का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने पड़ोसियों को गालियां देते हुए फायर झोंकते हुए दिख रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया, आरोपित को तमंचे, कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि सनिगवां इलाके में एक युवक का अपने दोस्तों संग शराब के नशे में फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस पर पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपित को सनिगवां स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की...