गंगापार, मई 18 -- शनिवार रात क्षेत्र के इसौटा गांव में बागवानी की सिंचाई के लिए लगाया गया सबमर्सिबल पंप चोर खोल ले गये। गांव निवासी शिव देवी पत्नी स्व कृष्णपाल सिंह घरेलू उपयोग के साथ-साथ पेड़ पौधों की सिंचाई के लिए पंप लगाया था। भुक्तभोगी महिला के मुताबिक रात करीब 10 बजे वह बागवानी की तरफ गई थी। जहां गांव के ही शातिर किस्म के दो लोग पंप खोल लिए थे और पाइप ले जाने की फिराक में थे। इसी दौरान चोर जब टार्च की रोशनी देखी तो सबमर्सिबल पंप उठा ले गये जबकि उसमें लगी पाइप छोड़कर भाग निकले। रविवार को शिवदेवी ने करछना पुलिस से नामजद शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...