मऊ, जुलाई 31 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड सात में पानी की आपूर्ति के लिए नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सबमर्सिबल पंप के बोर्ड से पास में लगे खिड़की में करंट प्रवाहित होने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। युवती को बचाने गई उसकी मां भी करंट की चपेट में आ गई। गंभीर युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व नगर पंचायत ने घर के सामने सबमर्सिबल पंप लगाया था। इस पंच को चालू करने के लिए उसका स्विच बोर्ड हमारे रसोईघर की खिड़की के पास लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसका विरोध किया था, लेकिन नगर पंचायत के लाइनमैन ने जबरन वहां बोर्ड लगा दिया। बुधवार सुबह 18 वर्षीय रितु पुत्री स्व. दीपचंद रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान कीचन की खिड़की के समीप लगे सबमर्सिबल पम्प ...