मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 19 की पार्षद पूनम देवी ने सरैयागंज टावर से सटे इलाके में जलापूर्ति पाइप के साथ ही पांच एचपी का सबमर्सिबल लगाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पार्षद के मुताबिक टावर से सिकंदरपुर चौक के बीच स्थित पूजा शॉपी के पास करीब आठ महीने पहले स्मार्ट सिटी के नाला निर्माण के दौरान सबमर्सिबल पंप को धंसाकर बेकार कर दिया गया। वहां करीब 200 फीट में जलापूर्ति पाइप भी गायब है। इससे लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...