मिर्जापुर, जून 18 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के दिघुली गांव में मंगलवार की सुबह सबमर्सिबल के स्टार्टर में उतरे करंट से किसान की मौत हो गई। वह खेत में फसल की सिंचाई के लिए मोटर चालू करने गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के दिघुली गांव निवासी 51 वर्षीय लालबिहारी सिंह पुत्र स्व. बरमपाल सिंह किसान थे। वह सुबह लगभग छह बजे अपने खेत पर आए। जैसे ही फसल की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल का स्टार्टर चालू करने गए। तभी स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से झुलस गए। परिजनों ने तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। आनन-फानन में किसान को लेकर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां डाक्टरों ने किसान लालबिहारी सिंह को मृत घोषित कर दिया। किसान की ...