मेरठ, जून 6 -- शहर में लगे सबमर्सिबल और खराब पड़े हैंडपम्प को रिबोर करने के लिए वार्डों में विभाग ने सर्वे का शुरू कर दिया है। जल्द ही सबमर्सिबल और हैंडपंप को रिबोर कर वार्डों में हो रही पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा। शहर में पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरायुक्त का घेराव कर शहर में हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया। कहा कि वार्डों में लगे 10 एचपी के सबमर्सिबल और हैंडपंप ज्यादातर खराब पड़े है। कई बार निगम अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। नगरायुक्त ने सबमर्सिबल और हैंडपंप रिबोर कराने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को जलकल विभाग के जीएम पंकज कुमार ने बताया कि शहर में पेयजल की स्थिति को सुधारा जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...